खबर संसार हल्द्वानी।शारदा होटल कॉम्प्लेक्स के होली धमाका ड्रा के विजेता रहे ये भाग्यशाली ! जी हा फर्स्ट प्राइज एलईडी टीवी जिसको जीता है पिथौरागढ़ निवासी एनके जोशी ने तथा दूसरा प्राइज फ्रिज अल्मोड़ा निवासी गिरीश पेठसाली ने तथा थर्ड प्राइज वाशिंग मशीन को जीता है धारचूला निवासी होशियार सिंह खैर ने। ड्रा वरिष्ठ व्यापारी नेता नवीन वर्मा द्वारा निकाला गया।
शारदा होटल कॉम्प्लेक्स के होली धमाका ड्रा के विजेता रहे ये भाग्यशाली !
होटल संचालक आकाश शारदा ने खबर संसार को बताया कि उन्होंने होटल में आने वाले ग्राहकों को प्रमोट और लाभ देने के लिए ये स्कीम उनके द्वारा जारी की गई है। उन्होंने 26 सितंबर2022 से 4 मार्च 2023 तक शारदा होटल कॉम्प्लेक्स में स्टे करने वाले ग्राहकों को एक कूपन जारी किया है।जिसका आज ड्रा निकाला गया है। विजेता ग्राहकों में फर्स्ट प्राइज एलईडी टीवी जिसको जीता है पिथौरागढ़ निवासी एनके जोशी ने तथा दूसरा प्राइज फ्रिज अल्मोड़ा निवासी गिरीश पेठसाली ने तथा थर्ड प्राइज वाशिंग मशीन को जीता है धारचूला निवासी होशियार सिंह खैर ने जीता है।इस अवसर पर आलोक शारदा,नवीन वर्मा,मनोज आर्य सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।