खबर संसार हल्द्वानी।दीनू का मिठास भरे व्यवहार का रिवार्ड रस्म पगड़ी में दिखा जी कहते है जो आया है जाएंगा भी। लेकिन व्यक्ति का व्यवहार उसकी वाणी उसका व्यक्तित्व समाज में जिंदा रहता है । आज दीनू भाई यानी दिनेश गुप्ता स्टैंडर्ड स्वीट्स के मालिक। की आज रस्म पगड़ी थी अग्रसेन भवन में जो ठसाठस भर गया था शहर का अधिकांश वर्ग से मौजूद तबका दीनू की मिठास भरे व्यवहार का रिवार्ड के रूप में कह सकते है। की उसने मिठाई के कारोबार से पैसा तो कमाया ही लेकिन उसके साथ बहुमूल्य लोगो का प्यार पाया । जो अमूल्य है।
बताते चले की शहर में स्टैंडर्ड स्वीट्स के स्वामी दिनेश गुप्ता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 6:10 पर तिकोनिया चौराहे के पास हुआ था। स्वामी दिनेश गुप्ता उम्र 62 वर्ष अपनी स्कूटी से शॉप खोलने के लिए आ रहे थे इस दौरान काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आ रहा ट्रक के चपेट में आने से व्यवसाई दिनेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने ट्रक चालक तरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया था