Friday, December 13, 2024
HomeUttarakhandकहीं आपके आसपास तो ऐसे पत्रकार का मुखौटा लगाए लोग मौजूद है?

कहीं आपके आसपास तो ऐसे पत्रकार का मुखौटा लगाए लोग मौजूद है?

खबर संसार खटीमा. कहीं आपके आसपास तो ऐसे पत्रकार का मुखौटा लगाए लोग मौजूद है ? जी हा हम ये बात इसलिए कह रहे कि इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया में पत्रकारों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है जबकि ईमानदारी से पत्रकारिता करने वाले को रोजी रोटी के लिए दिन रात एक करना पड़ता है तो संख्या बढ़ोतरी का आकर्षण क्या है? सीधी सी बात पत्रकार रूपी मुखौटा जिसकी आड़ में दूसरे तरीके से पैसा पैदा करना! क्योंकी ऐसे लोग अचानक आए हुए होते है साल छै या दो चार माह से अचानक.

कहीं आपके आसपास तो ऐसे पत्रकार का मुखौटा लगाए लोग मौजूद है!

फिलहाल पाठकों को बताएं चले कि उत्तराखंड के खटीमा से एक मामला सामने आ रहा है जिसने खटीमा निवासी पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई.जिस दंपती को न्यूज पोर्टल वाला पत्रकार समझकर शहर के लोग सम्मान देते थे वे ब्लैकमेलर निकले। न्यूज पोर्टल की आड़ में लोगों को फंसाकर पति-पत्नी ब्लैकमेल करते थे। शहर के एक बुजुर्ग पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।शहर निवासी बुजुर्ग कर्मकांडी ब्राह्मण (पुजारी) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे पूजा-पाठ करते हैं। वार्ड 17 शिव कालोनी निवासी वैभव अग्रवाल एवं उसकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि ने चार-पांच महीने पहले घर पर पूजा- पाठ करने के लिए उन्हें बुलाया। थोड़ी देर बाद दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। इस दौरान दोनों ने उनके कपड़े उतार कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद से दोनों वीडियो और फोटो को प्रसारित करने की धमकी देकर लगातार पैसा वसूल रहे हैं.

जिस दंपती को न्यूज पोर्टल वाला पत्रकार समझकर शहर के लोग सम्मान देते

अब तक 2.57 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन दंपती ले चुका है। लगातार बढ़ती मांग से परेशान होकर उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। संदेह है कि इनमें और भी कई अश्लील वीडियो होव्यक्तियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। चर्चा है कि इस दंपती का शिकार बनने वालों लोगों में सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा एक नेता भी शामिल है। आरोपित पति के विरुद्ध रंगदारी का भी केस: कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि वैभव अग्रवाल एवं उसकी पत्नी बबीता अग्रवाल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (5) के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। दंपती एक न्यूज पोर्टल चलाता है। पोर्टल व आरटीआइ मांगकर लोगों को डरा-धमकाकर वसूली करते हैं। अश्लील वीडियो व फोटो के माध्यम से घाय से कितने लोगों को इन्होंने शिकार जान बनाया है, इसकी जांच जारी है। वैभव अग्रवाल के विरुद्ध पूर्व में भी एक का रंगदारी का मामला कोतवाली में पंजीकृत है

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.