खबर संसार हल्द्वानी.ज्वेलर्स को धमकाने वाले जेल के अंदर हुए जी हा हल्द्वानी के बड़े ज्वेलर्स सुरेश संस ज्वेलर्स के मालिक अंकुर अग्रवाल को वाट्सअप से पैसे की मांग और धमकी देने वाले ने अपने को सेंट लोर्रेंस विश्नोई का सदस्य और सिद्धू मूसेवाले की हत्या मे इन्वॉल्व अंकित सिरसा बताया था.
ज्वेलर्स को धमकाने वाले जेल के अंदर हुए
वीडिओ भी देखें
पाठकों को बताये चले कि इसके बाद अंकुर ने कोतवाली मे इसकी सूचना दी उसके बाद पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो पंजाब मे किसी महिला के नाम से होना पाया फिर ज्यादा गहराई मे पंजाब जाकर पता किया तो सोनू नाम के व्यक्ति द्वारा इस नंबर को ऑपरेट करते पाया गया. इकफ़ाक़ से सोनू पंजाब पुलिस द्वारा पहले से 3 अवैध पिस्टल रखने के आरोप मे जेल की हवा खा रहा था हल्द्वानी पुलिस ने उससे पूछताक्ष की तो उसने अपने साथ देवेंद्र जाटव उर्फ़ रोकी निवासी दिल्ली तथा नागेंद्र चौहान हल्द्वानी का नाम बताया पुलिस ने उसको टांडा से अरेस्ट कर लिया आज उक्त खुलासा एस पी प्रकाश जी ने प्रेस को किया आज खुलासा.