खबर-संसार हल्द्वानी। हर शख्स की फितरत होती है कि वह दिखावे पर आकर्षित होता है। और यह दिखावा जब उसको ठगने के लिए किया जाता है तो उस व्यक्ति को बड़ी कोफ्ट होती है जो ठंगा जाता है। जी हां एक ऐसे ही ठग ने नेता मंत्रियों के साथ फोटो दिखाकर एक महिला से ₹300000 ठग लिए । खुद को नेताओं का करीबी बता रहा था जिसके चलते पीड़ित झांसे में आ गए ठगी का शिकार होने के बाद अब पीड़ित कोतवाली पुलिस से कार्रवाई को लेकर गुहार लगा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के तुलसी नगर निवासी मेसी देवी के पति का परिचित व्यक्ति देहरादून में रहता है वह खुद को मीडिया से जुड़ा बताता है इसने पीड़ित की पहचान ढंग से कराई इसके बाद ठग ने पीड़ित को केंद्र सरकार स्तर के नेता और मंत्री के साथ फोटो भेजें इससे पीड़ित परिवार को भरोसा हो गया कि वो ऊची पहुंच वाला व्यक्ति है ठग ने महिला को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ₹300000 मांग लिए और अब फोन नहीं उठा रहा था
बताते चलेगी की बड़े-बड़े लोगों मंत्रियों मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री आईएसपीसीएस बड़े अधिकारी लोगों के साथ फोटो खिंचा कर अपनी डीपी एपी इत्यादि में लोग लगाते हैं इंप्रेशन जमाने के लिए। लेकिन इसका बेजा इस्तेमाल करने वाले लोग गलत होते हैं और वह ठगी का धंधा करते हैं।