खबर-संसार देहरादून।हर कोई मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है ठुकराल के बोल जी हा रूठे विधायकों की खबरों के बीच रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है यह कैसे संभव है हाईकमान ने जो निर्णय लिया है सोच समझ कर लिया है हर विधायक को उस निर्णय का सम्मान करना चाहिए।
बताते चले की रूठे विधायको को मानने की जिम्मेदारी सांसद अजय भट्ट को दी गई है जो लगातार नाराज विधायक से अलग अलग बात कर मामले में नाराज विधायकों से बात कर उनकी नाराजगी दूर कर रहे है ।
कई विधायक नाराज है कई विधायको के फोन स्विच ऑफ जा रहे है। शपथ ग्रहण में सब विधायक मौजूद होते ही या नहीं। अगर नही हुए तो मीडिया में तुरंत चर्चा वायरल हो जाएंगी। खासकर सतपाल महाराज की नाराजगी को विशेष रूप में देखा जा रहा है। उनसे वायदा किया गया था की आपको सम्मान जनक पद दिया जायेगा। लेकिन तीनों बार महाराज को बायपास किया गया।