Monday, December 2, 2024
HomeAdministrativeएम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आरंभ हुई दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला...

एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आरंभ हुई दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सुभारम्भ

खबर संसार हल्द्वानी.एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आरंभ हुई दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाल सुभारमभ. जी हा आज एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के संगोष्ठी कक्ष में उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड तथा एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में कुमाऊं मंडल के विभिन्न राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत कार्मिकों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर 2023, जिसका विषय – सेवा नियमावली , कार्यालय एवं वित्तीय प्रबंधन – का शुभारंभ हुआ ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी , उपनिदेशक प्रोफेसर एच एस नयाल, न्यायाधीश आर डी पालीवाल, प्रोफेसर आर के पांडे , एवं  एम आर आर्य सेवानिवृत्ति अपर निदेशक कोषागार एवं वित्त सेवा तथा आयोजक सचिव डॉ नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य एन एस बनकोटी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया उसके उपरांत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य अतिथि वक्ता श्री आर डी पालीवाल जी ने राजकीय सेवाओं में सेवा नियमावली तथा अनुशासन नियमावली का विस्तार पूर्वक वर्णन किया इसके साथ ही चरित्र पंजिका का रखाव एवं चरित्र पंजिका में होने वाले प्रविष्टियां व अभिलेखों के बारे में विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया ।

द्वितीय तकनीकी सत्र में सेवानिवृत्ति अपर निदेशक कोषागार एवं वित्त सेवा श्री एम आर आर्य द्वारा आहरण वितरण के नियम तथा यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता के बिलों को विभिन्न परिस्थितियों में किस प्रकार कोषागार तक प्रेषित करना व यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता के मद को निर्धारित करने की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया ।

तृतीय तकनीकी क्षेत्र में प्रोफेसर राजीव रतन प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय किच्छा द्वारा राजकीय सेवा में लिए जाने वाले विभिन्न अवकाश, चिकित्सा अवकाश, बाल्य देखरेख अवकाश, शिक्षा हेतु अवकाश विदेश यात्रा हेतु अवकाश तथा उपार्जित अवकाश की अधिकतम न्यूनतम अवधि एवं इन्हें स्वीकृत करने के अधिकार क्षेत्र के विभिन्न नियमों से सभी प्रतिभागियों को परिचित करवाया । इसके अतिरिक्त एकल अभिभावक अवकाश के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गयी ।

चतुर्थ तकनीकी सत्र में प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर सी डी सूठा द्वारा निदेशालय द्वारा कार्मिकों के प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं लक्ष्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्मिक को अपने कर्तव्यों और दायित्व को समझना है और आधुनिक तकनीकी के समय में समायोजन स्थापित करते हुए कार्यालयों की कार्य प्रणाली को सुदृढ बनाते हुए कम समय में अधिक आउटपुट देने की योजना पर बल देना चाहिए । उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि उच्च शिक्षा के समस्त हित धारकों को कार्यालय एवं वित्तीय प्रबंधन की सहायता से अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की आवश्यकता है ।

निदेशक जी ने कहा कि यदि उत्कृष्ट मैनेजमेंट और लीडरशिप विकसित कर ली जाए तो किसी भी संस्थान तथा कार्यालय का प्रत्येक अंग उच्च दक्षता से कार्य करता है और अपनी एक अलग पहचान बनाता है आज के समय में मल्टी टास्किंग और आधुनिक तकनीकी का प्रयोग हमारे कार्यालय की कार्यप्रणाली को भी सुदृढ कर रहा है । सभी को पूर्ण कर्तव्य निष्ठ होकर ईमानदारी से कार्य करना होगा।

कार्मिकों के प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री देव राम तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी  सुरेंद्र रौतेला ने अहम भूमिका निभाई ।प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर नवल किशोर लोहनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के लोक सूचना अधिकारी डॉ0 एस के श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन पाटनी जी  आकाश बोरा तथा श्री मनोज आर्य जी ने हम भूमिका निभाई ।प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस दिनांक 19 दिसंबर को 2023 को प्रथम सत्र में प्रातः 10:00 बजे से श्रीमती पूजा नेगी मुख्य वित्त अधिकारी जिला प्राधिकरण द्वारा द्वितीय दिवस का शुभारंभ होगा

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.