Monday, June 23, 2025
HomeAdministrative100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच...

100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच हेतु दो टीम गठित

हल्द्वानी खबर संसार.100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच हेतु दो टीम गठित जी हा सीएम धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच हेतु जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के अन्तर्गत शनिवार को 02 टीमों का गठन कर सर्वेक्षण/सत्यापन का कार्य प्रारम्भ किया गया।सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी के नेतृत्व में टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवला तल्ला पंजाया, गौलापार में 100 वर्ग गज से कम क्षेत्रफल के 18 प्लाटों की रजिस्ट्री की जांच की गई जिसमें से 11 प्लाटों की रजिस्ट्री बैनामें की प्रति सम्बन्धित व्यक्तियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई तथा जिसमें मात्र 02 व्यक्तियों के द्वारा ही मानचित्र स्वीकृति प्राप्त की गई।

100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच हेतु दो टीम गठित

विडिओ भी देखे

इसके अतिरिक्त 03 व्यक्तियों द्वारा स्टाम्प पर भूमि क्रय-विक्रय किये जाने का मामला संज्ञान में आया, इसके साथ ही कुल 20 व्यक्तियों द्वारा राजकीय भूमि पर निर्माण किये जाने का मामला भी संज्ञान में आया। टीम ने जब इन्हें अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा तो इनके द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये गये। जिसके पश्चात् राजस्व विभाग की टीम के माध्यम से उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को इस सम्बन्ध में सूचित किया गया। इसके उपरांत टीम द्वारा ग्राम गौजाजाली उत्तर बरेली रोड हल्द्वानी में 100 वर्ग गज से कम क्षेत्रफल के 22 प्लाटों का का सत्यापन किया गया, जिसमें से 10 व्यक्तियों द्वारा मानचित्र की स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई थी, तथा अन्य 12 व्यक्तियों द्वारा मानचित्र स्वीकृति का उल्लघन कर मार्गाधिकार एवं सैट बैक में निर्माण का कार्य किया गया।इसी प्रकार सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में नैनीताल बूचड़ खाने में 25 तथा श्याम खेत में 20 के द्वारा नक्शा उपलब्ध नहीं कराया गया।इस सम्बन्ध में अवगत कराया कि कार्यवाही के उपरांत सम्बंधित के खिलाफ उत्तराखण्ड नगर एवं ग्रामनियोजन व विकास अधिनियम तथा उत्तराखंड भवन उप विधि का उल्लघन पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।सत्यापन हेतु गठित की गई टीम में अवर अभियंता, हेम उपाध्याय, आशुतोष कुरियाल, प्रेरणा नैनवाल, प्रदीप अवस्थी, समीर अहमद, रिया डालाकोटी आदि लोग मोैजूद थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.