खबर संसार लखनऊ: उत्तर प्रदेश 31 March 2022 तक कोरोना प्रभावित प्रदेश घोषित, देश मेें जिस तरह से ओमिक्रोन वेरियंट के मामले बढ़ रहे हैं, उसको लेकर प्रदेशभर में दहशत का माहौल व्याप्त है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश की कई तरह की पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं। शादी समारोह व सार्वजनिक स्थलों कार्यक्रम सीमित दायरों में करने का कहा गया है। जिसके चलते राज्यपाल के निर्देश पर 31 March 2022 तक कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है।
ये भी पढें- अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना कहा, सीएम योगी ठोको राज के मुखिया
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें उत्तर प्प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, यह घोषित करते हुए उद्घोषणा जारी करती हैं कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य कोविड-19 प्रभावित है। यह उद्घोषणा 31 March 2022 तक या फिर अगले आदेश तक जारी रहेगी। योगी सरकार कोरोना की नई गाइडलाइन एक से दो दिन के अंदर जारी कर सकती है।
यूपी में 25 दिसंबर को रात्रि कर्फ्यू लगाया जा चुका है
यहां बताते चलें कि 27 दिसंबर को प्रदेश में कोरोना की स्थिति के आंकलने के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर को रात्रि कर्फ्यू लगाया था। प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है। अभी 29 जनपदों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया हैं, लेकिन 46 जिलों में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले हैं। प्रदेश में अभी भी 392 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 9.23 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं कोरोना टीके की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अभी तक 19 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। जिसमे से 12 करोड़ से अधिक लोगों को पहली डोज तो 8 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश में 16 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।