खबर संसार हल्द्वानी ।हरेला पर हरियाली के हीरो कौन ?जी हा निश्चित रूप से बहुत जरूरी हो गया है इस धरा को बचाने के असली हीरो हीरोइन की। क्योंकि आज के दिन दिखावटी तो बहुत दिखेंगे लेकिन असली जो साल भर पर्यावरण और पेड़ो के प्रति समर्पित व्यक्तिव वाले लोगो की सख्त जरूरत है।
जिस तेजी के साथ जंगल काट रहे हैं गांव मैं लगातार पेड़ काट रहे हैं शहर में तो कटी गए हैं इक्का-दुक्का या कह सकते है उंगलियों में गिनती करने लायक है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होंगी। हालाकि इसका दूसरा पक्ष कहेगा विकास में बलि तो दी जाती ही है। भाई ऐसा विकास किस काम का क्या उपयोगिता जो हम देख ही नहीं पा रहे। अपनी ही पीढ़ियों अपने ही बच्ची बच्चो के लिए कब्रगाह श्मशान जाने अंजाने बना रहे है।
हम लोग निश्चित रूप से जिसे हम विकास के रूप में जान रहे है जी रहे है अपनी ही आने बाली पीढ़ियों के लिए नरक जीवन की व्यवस्था कर रहे है। जबकि पेड़ो को आसानी से बचाया जा सकता है इनका महत्व हमे आज इसलिए नहीं आ रहा क्योंकि ये अभी भी बहुतायत संख्या है या कहे की एकदम ये जीवन मरण का कारण नहीं दिखते। अभी 2 माह के लिए जरूर हम लोगों को ऑक्सीजन की कमी के रूप में चलते ये पेड़ो का महत्व जरूर पता चला इनकी महत्वता पता चली। अगर में अपने शहर का ही अध्ययन करू तो साफ दिखता है रोड किनारे बड़े बड़े छायादार नीम पाखड़ जामुन अशोक आम बरगद पीपल के पेड़ो का कत्ल किया गया है। जबकि जिस जगह वो लगे थे वह सड़क तो बनी लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं क्योंकि वह या तो अतिक्रमण है या पार्किंग के काम इसी शहर में तमाम जगह है।