न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की हाथ की चोट ठीक होने की उम्मीद है। इस बीच अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अहम माने जाने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले नासाउ काउंटी स्टेडियम की खुली दरारों वाली खतरनाक पिच हर किसी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। यहां तक की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने पिच पर सवाल उठाये हैं। यह भी कहा जा रहा है कि विश्व कप मैच कराने से पहले इस पर कुछ अभ्यास मैच क्यों नहीं खेले गए।
रोहित शर्मा की चोट पर आया अपडेट
रोहित को आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में लगी थी। गेंद लगने के बाद रोहित काफी अहसज हो गए थे। इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने रिटायर हर्ट होने का फैसला किया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘रोहित की चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने खुद कहा है कि यह मामूली घाव है। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच तक ठीक हो जायेंगे।’
पिच से खुश नहीं है टीम इंडिया
भारतीय टीम प्रबंधन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करने जा रहा लेकिन पिच को लेकर नाराजगी जाहिर है। सूत्र ने कहा, ‘यह ताजा पिच है। इस पर घास है लेकिन बड़ी बड़ी दरारें भी हैं। इस तरह की पिच की पहले कुछ अभ्यास मैच होने चाहिये थे। यह टी20 की विकेट नहीं है और चारों पिचें ऐसी ही है। शुक्र है कि रोहित या ऋषभ पंत को गंभीर चोट नहीं लगी और वे ठीक हैं ।’
आयरलैंड के टेक्टर को भी लगी गेंद
आयरलैंड के हैरी टेक्टर को जसप्रीत बुमराह की गेंद दस्तानों से होकर हेलमेट पर लगने के कारण कनकशन टेस्ट से गुजरना पड़ा था। पिच में अनियमित उछाल है। कुछ गेंदें काफी ज्यादा उछल रही हैं तो कुछ नीचे रह रही है। इससे खिलाड़ियों के चोटिल होना का खतरा काफी बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें