खबर संसार, रुद्रपुर: ढाबों में परोसी जा रही थी wine, ऐसे हुआ खुलासा, रुद्रपुर क्षेत्र में कई होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट चल रहे हैं, जिनमें भोजन के नाम पर ढाबे और रेस्टोरेंट तो चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनकी आड़ लेकर wine सहित कई अन्य मादक पदार्थाें की बिक्री भी धड़ल्ले से जारी है। ऐसे में पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम को लेकर होटल-ढाबों, रेस्टोरेंट और रेस्त्रां सेंटर में छापामार अभियान चलाया जिसमें पुलिस की धरपकड़ देख wine की बोतल छोड़ कई लोग वहां से रफूचक्कर हो गए।
ये भी पढें- ऐसा Restaurant जहां निर्वस्त्र होकर भोजन परोसती हैं युवतियां
एसआई ललित पाडे के नेतृत्व में हुई छापेमारी
पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां के कई ढाबों और रेस्टोरेंट में शराब सहित कई मादक पदार्थों की बिक्री लगातार जारी है। जिसके चलते पुलिस ने बाजार क्षेत्र के अलावा आसपास की कालोनी मंे संचालित हो रहे रेस्टोरेंट और ढाबों में छापेमारी कर कार्रवाई की। इस दौरान वहां पर कुछ लोग मादक पदार्थाें सहित wine का सेवन कर रहे थे। पुलिस के पहुचते ही वहां से लोग फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बंगाली कालोनी में छापेमारी की पुलिस को देख लोगों के साथ रेस्टोरेंट संचालक भी वहां से भाग निकला।
wine के चलते रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ केस दर्ज
असिम उर्फ सूरज पुत्र आनंद भक्त के खिलाफ पुलिस ने 21. 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि यहां पर कई रेस्टोरेंट और ढाबों में wine परोसने की सूचना के चलते इन पर कार्रवाई की गई है। यहां पर पिछले कई दिनों से होटलों, रेस्टोरेंट व ढाबों पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है।