देहरादून, खबर-संसार l कुछ लोग महिला (Woman) होने का फायदा उठाते हैं और आजकल सोशल मीडिया में खासकर l जब महिला द्वारा किसी के खिलाफ पोस्ट डालते बिना समझे सोचे दूसरे की ऐसी तैसी कर डालते हैं।
जबकि हर तस्वीर का दूसरा पहलू भी होता है। कुछ इसी तरह का मामला देहरादून में सामने आया। 22 वर्षीय नव युवती ने 15 साल के युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था। लेकिन जब मामले में जांच हुई तो युवती दोषी पाई गई।
मामला 29 दिसंबर 2020 का है एक महिला (Woman) ने युवक पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हो गई कोतवाली शहर में दर्ज मुकदमे की जांच सब इंस्पेक्टर कुसुम पुरोहित कर रही थी l
जांच में पाया कि महिलाएं नहीं उसको चोर को सारे रूप से प्रताड़ित किया l कोर्ट ने महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है l बताया जा रहा है कि राज्य में 8 साल में यह पहला मामला है