आईसीसी ने 2026 में होने वाले महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप की घोषणा कर दी है। 1 मई को किए ऐलान में आईसीसी ने बताया कि टूर्नामेंट में पहली बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल मुकाबले का वेन्यू भी तय कर दिया है। उसने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। लॉर्ड्स पर इससे पहले 2017 में हुए महिलाओं के वनेड वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला गया था।
महिला T20 World Cup 2026 का आयोजन इंग्लैंड की मेजबानी में होगा। टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगा। वहीं पहली बार इसमें 12 टीमें हिस्सा लेती दिखेंगी। जिसमें से 8 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई करने वाली होंगी। वहीं 4 टीमें क्वालिफिकेशन के जरिए टिकट कटाने वाली होंगी। 24 दिनों तक चलने वाले महिला T20 World Cup 2026 में कुल 33 मैच खेले जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में महिलाओं के मैच इंग्लैंड के 7 मैदानों में खेले जाएंगे
T20 World Cup 2026 में महिलाओं के मैच इंग्लैंड के 7 मैदानों में खेले जाएंगे। इनमें लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं। टूर्नामेंट में जिन 12 टीमों को खेलना है उनसे से 8 डायरेक्ट क्वालिफिकेशन वाली टीमों के नामों पर मुहर लग चुकी है। जिन 8 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है उनमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत,न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका के नाम हैं।
बाकी 4 टीमों के नामों पर मुहर इस साल होने वाले क्वालिफायर मुकाबले के बाद लगेंगे। वहीं आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इंग्लैंड में होने वाले महिला T20 World Cup को चेंजिंग मूमेंट करार दिया है। इसके पीछे की वजह ये है कि पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में 12 टीमें खेलती दिखेंगी। आईसीसी के मुताबिक जल्दी ही टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल भी अनाउंस किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप