हलद्वानी, खबर संसार। डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बेरीपड़ाव में अध्ययनरत चार मेधावी विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल द्योड़ाखाल में कक्षा छः एवं कक्षा नवीं के लिए प्रवेश परीक्षा को पास किया है। चार विद्यार्थियों के उर्त्तीण होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांच के दो विद्यार्थी कार्तिक खोलिया एवं योगेश जलाल एवं कक्षा आठवीं के सुमित तिवारी एवं प्रियांशु पाण्डे ने सैनिक स्कूल द्योड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा पास कर कक्षा छः में प्रवेश के लिए अपना स्थान पक्का किया और अपने अध्यापकों, अभिभावकों व सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है।
स्पेशल क्लासेस देकर परीक्षा के लिए किया बच्चों को तैयार
विद्यालय में सैनिक स्कूल द्योड़ाखाल, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा उर्त्तीण करने के लिए विद्यार्थियों को स्पेशल क्लासेस देकर परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है इसीलिए कई वर्षों विद्यालय के विद्यार्थियों का चयन हो रहा है। उनके विद्यालय के विद्यार्थी छह साल से सैनिक स्कूल द्योड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
चार विद्यार्थियों के चयन से विद्यालय में खुशी का माहौल है। कार्तिक खोलिया, योगेश जलाल, सुमित तिवारी एवं प्रियांशु पाण्डें की इस सफलता पर प्रधानाचार्या विनीता श्रीवास्तव, चेयरपर्सन आरती बिष्ट, प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट और सभी शिक्षकों ने उनके परिवार को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस