उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सड़क किनारे स्थित ढाबे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हैरान किया, बल्कि खाने की स्वच्छता और सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्राहक ने बनाया वीडियो, मच गया हंगामा
यह मामला मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का है, जहां रैपिड रेल पिलर नंबर 750 के पास स्थित ‘चिकन पॉइंट’ नामक ढाबे पर एक रसोइया रोटी बनाने से पहले आटे पर कथित तौर पर थूकता नजर आया। शुक्रवार शाम 2 जनवरी को ग्राहक हर्ष चौधरी अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने यह आपत्तिजनक हरकत देखी और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
आरोपी की पहचान, पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रसोइये को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मुरादनगर निवासी जावेद अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना दिल्ली–मेरठ रोड पर वर्धमान पुरम पुलिस चौकी के पास स्थित ढाबे की है।
ढाबा मालिक की भूमिका भी जांच के घेरे में
सहायक पुलिस आयुक्त (कविनगर) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ढाबे का मालिक वसीम है। पुलिस यह जांच कर रही है कि घटना के समय मालिक मौके पर मौजूद था या नहीं। इसके साथ ही ढाबे के लाइसेंस और खाद्य सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है।
फूड डिपार्टमेंट को भेजी गई रिपोर्ट
पुलिस ने मामले की जानकारी खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है ताकि ढाबे के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस





