अमेरिका के संभावित सैन्य हमले की आशंका के बीच ईरान के परमाणु ठिकानों पर गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं. बीते 24 घंटों में सामने आई नई सैटेलाइट तस्वीरों ने इस्फहान स्थित ईरान के अहम परमाणु केंद्र में हलचल को उजागर किया है. यह वही केंद्र है, जिस पर पिछले साल अमेरिका और इजरायल के हमले में भारी नुकसान हुआ था.
अंडरग्राउंड एंट्री गेट फिर किए गए बंद
इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने एक बार फिर अंडरग्राउंड परमाणु परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार को मिट्टी से भर दिया है. इसके साथ ही दक्षिणी प्रवेश मार्ग को भी पूरी तरह बंद करने का काम तेज़ी से किया जा रहा है.
संभावित अमेरिकी हमले से बचाव की रणनीति
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अमेरिका के किसी भी संभावित हमले से बचाव के लिए उठाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इन सुरंगों के भीतर करीब 408 किलो संवर्धित यूरेनियम का भंडारण किया गया है, जिसे अतिरिक्त सुरक्षा देने की कोशिश की जा रही है.
पहले खोले गए थे गेट, सुरंगें की गईं मजबूत
कुछ समय पहले इंजीनियरिंग कार्यों के लिए इन गेट्स को अस्थायी रूप से खोला गया था. उस दौरान सुरंगों को अत्यधिक मजबूत कंक्रीट से तैयार किया गया, ताकि हवाई या मिसाइल हमलों का असर न्यूनतम हो.
यूरेनियम स्टोरेज को बनाया जा रहा किले जैसा
ईरान अपने परमाणु ईंधन को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए पूरे इलाके को लगभग किले में बदल रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरों पर मजबूत किया जा रहा है, जिससे बाहरी हमले की स्थिति में नुकसान कम हो.
जमीन के ऊपर भी दिखी गतिविधि
सैटेलाइट तस्वीरों में जमीन के ऊपर मौजूद उस इमारत में भी काम चलता दिखा है, जहां पहले सेंट्रीफ्यूज बनाए जाते थे. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के लिए यह एक नई चिंता का विषय बन गया है.
क्या होता है सेंट्रीफ्यूज
सेंट्रीफ्यूज एक विशेष मशीन होती है, जिसका उपयोग यूरेनियम को संवर्धित करने में किया जाता है. अधिक संवर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने में हो सकता है.
ईरान का दावा और बातचीत का गतिरोध
ईरान लगातार दावा करता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नागरिक उद्देश्यों के लिए है. वहीं अमेरिका अपनी शर्तों पर समझौते की बात कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बिना शर्त बातचीत के बयान के बावजूद ईरान ने साफ कहा है कि हमले की धमकियों के बीच कोई वार्ता संभव नहीं.
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस





