खबर संसार मुंबई.हादसा या साजिश महाराष्ट के डिप्टी सीएम का प्लेन क्रेश.जी हा महाराष्ट्र के डिप्ति सीएम का प्लेन क्रेश, मुंबई से बारामती जा रहे थे 6 लोग सवार थे हादशा बहुत भीषण था आगे का हिस्सा बुरी तरह जल गया ये प्राइवेट वाहन था अजित पवार को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है
हादसा या साजिश महाराष्ट के डिप्टी सीएम का प्लेन क्रैश
विडिओ भी देखे
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल अविसिएशन ने घोषणा करी अभी अभी कि 6 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि इसमें 6 लोग सवार थे, ओर ये जेट प्राइवेट था जिसमे महाराष्ट्र के सीएम सहित 6 लोग बारामती जा रहे थे, मुंबई में लोग अजित पवार को अजित दा कह कर पुकारते ओर जानते थे वो पिछले साल ही एन सी पी छोड़ बीजेपी के साथ आये थे फिलहल कई तरह के कयास लगाए जा रहे है प्लेन क्रेश को लेकर





