Monday, September 16, 2024
HomeUttarakhandquarantine सेन्टरों के लिए निजी अस्पतालो का अधिग्रहण शुरू

quarantine सेन्टरों के लिए निजी अस्पतालो का अधिग्रहण शुरू

हल्द्वानी, खबर संसार।  जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि शहर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए प्रशासन ने क्वारंटाइन (quarantine) सेन्टरों के लिए निजी अस्पतालो का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि ओके होटल में 5 मरीजों के साथ पेड क्वारंटीन (quarantine) सेन्टर शुरू का दिया गया है। आम्रपाली  को भी कोविड मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है। उन्होने बताया कि 1 मई से शहर के सभी 5 बडे होटलों में पेड क्वारंटीन सेन्टर शुरू कर दिये जायेगे। इन quarantine सेन्टरों के संचालन के लिए 24 घटें की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्टेªट तैनात कर दिये है।

इसे भी पढ़े- चमोली में Glacier टूटा, आठ की मौत, 384 को बचाया

जिलाधिकारी ने बताया है कि हल्द्वानी के कृष्णा हाॅस्पिटल, सांई हाॅस्पिटल, नील कंठ हाॅस्पिटल, बृजलाल हास्पिटल, विवेकानन्द हास्पिटल, बांबे हास्पिटल, सेंट्रल हास्पिटल, सुबह हास्पिटल, सिद्ध विनायक हास्पिटल कोरोना इजाल के लिए अधिकृत कर लिये गये है। इन अस्पतालों में व्यवस्थाओं एवं समन्वय के लिए 13 सैक्टर मजिस्टेªटों की तैनाती कर दी गई। quarantine

कोविड नियंत्रण कक्ष चालू

हल्द्वानी, खबर संसार। कोविड-19 (नोवल कोरोना वायरस) महामारी के दौरान सहायता एवं शिकायत हेतु जिला प्रशासन द्वारा हल्द्वानी कोविड नियंत्रण कक्ष के  साथ ही नैनीताल में जिला नियंत्रण कक्ष क्रियाशील कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि नैनीताल के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 05942-231179, 231178 तथा 231181 तथा ट्रोल फ्री नम्बर 1077 पर अपनी शिकायत समस्या दर्ज कर सकते है जबकि कोविड नियंत्रण कक्ष हल्द्वानी के दूरभाष नम्बर 05946-253850,250077,281234 तथा 250044  पर भी बात कर सकते है। उन्होने कहा है कि मेल आईडी coronacontrolroomntl@gmail.com पर भी अपनी शिकायत कर सकते है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.