Friday, December 13, 2024
HomeTech & Autoगूगल मैप पर लॉन्च हुआ Air View+ फीचर, मिलेगी प्रदूषण की जानकारी

गूगल मैप पर लॉन्च हुआ Air View+ फीचर, मिलेगी प्रदूषण की जानकारी

नयी दिल्ली। भारत में अब अब गूगल मैप के उपयोगकर्ता स्थानीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने बुधवार को कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस और पारिस्थितिकी तंत्र आधारित समाधान ‘एयर व्यू+’ की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

गूगल ने कहा कि एयर व्यू+, गूगल मैप पर नागरिकों को स्थानीय वायु गुणवत्ता की जानकारी प्रदान करके, पर्यावरण निगरानी और शहरी नियोजन के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों को वायु गुणवत्ता की बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। कंपनी का यह नवीनतम कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी सप्ताह में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 491 के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद सरकार को वाहनों की आवाजाही और निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाना पड़ा था और स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करनी पड़ी थीं।

google maps के महाप्रबंधन ने एयर व्यू प्लस की घोषणा की

गूगल मैप्स मंच और गूगल अर्थ के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक येल मैगुएर तथा गूगल मैप्स की उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मिरियम डैनियल द्वारा लिखे गए एक ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने एयर व्यू+ की घोषणा की। इसके बारे में कहा गया कि यह एक पारिस्थितिकी तंत्र आधारित समाधान है, जो सरकारी अधिकारियों और लोगों को स्थानीय वायु गुणवत्ता संबंधी जानकारी प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाएगा।

लोग गूगल मैप में मुख्य पृष्ठ पर ‘लेयर’ बटन से वायु गुणवत्ता परत पर क्लिक करके और मानचित्र पर किसी भी स्थान पर उंगली रखकर या मुख्य पृष्ठ पर ‘एक्सप्लोर’ पर मौसम विजेट पर क्लिक करके अपने वर्तमान स्थान पर एक्यूआई की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.