Saturday, June 21, 2025
HomeEntertainmentअक्षय कुमार एक नहीं 6 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर करेंगे दर्शकों...

अक्षय कुमार एक नहीं 6 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर करेंगे दर्शकों का मनोरंजन

अक्षय कुमार के पास इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्मों की भरमार है। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 6 जून, 2025 को ईद-उल-अजहा के मौके पर रिलीज हो रही है। ‘हाउसफुल 5’ के अलावा भी अक्षय कुमार के पास 6 बड़ी फिल्में हैं जिनसे वो बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाले हैं।

भूत बंगला : अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनी ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में वामिका गब्बी और तब्बू भी अहम रोल अदा करेंगे।

वेलकम टू द जंगल

‘वेलकम टू द जंगल’ साल 2007 की कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ के बाद तीसरा सीक्वल है। अनीस बाज्मी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे।

हेरा फेरी 3:  ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ के बाद अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ लेकर आ रहे हैं। उन्होंने साजिद नाडियाजवाला से फ्रेंचाइजी के राइट्स खरीदे हैं। फिल्म में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी भी होंगे। पहले परेश रावल भी ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा थे लेकिन कुछ विवादों के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

जॉली एलएलबी 3

‘जॉली एलएलबी 3’ में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी दिखने को मिलेगी। इस कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ इसी साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ओएमजी 3: ‘ओह माय गॉड’ और ‘ओह माय गॉड 2’ के बाद अब मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और 2026 में फिल्म के प्रोडक्शन का काम शुरू हो सकता है।

कन्नप्पा: अक्षय कुमार बहुत जल्द तेलुगु फिल्म ‘कन्नप्पा’ में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म से वे तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचु स्टारर ‘कन्नप्पा’ में वे भगवान शिव का किरदार निभाएंगे। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.