अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन के बैनर तले जिंदगी का एक छोटा सा उद्देश्य पूर्ण हुआ था । कल दिनांक 23.03. 2024 नारी तू नारायणी सम्मान से सम्मानित किया गया। मरणोपरांत नेत्रदान कर किसी एक अंधेरी जिंदगी में रोशनी डालने का।
ताकि एक जिंदगी मेरे छोटे से संकल्प से बिन बैसाखी के चल सके और दुनिया के हर वो खूबसूरत रंग देख सके जो बिना नेत्र नहीं देखे जा सकते। अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन द्वारा नेतदान वह देहदान जैसे महान कार्य को जनमानस के मध्य लाख जगाने का जो पावन कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है।
अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की अध्यक्ष Suchitra Pankaj Jaiswal जी वह समस्त टीम कि मैं आभारी हूं जिनके माध्यम से मुझे यह पुनीत कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें