खबर संसार हल्द्वानी।बजरंग दल ने फूंका कांग्रेस का पुतला हल्द्वानी में। जी हा आज बजरंग दल ने कालाढूंगी चोहराहे में कांग्रेस का पुतला दहन के साथ साथ कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा हिंदुत्व के खिलाफ रहती है। मुस्लिम तुष्टिकरण।की राजनीति करती है। उनके प्रतिनिधियों ने कहा जो हिंदुत्व।की बात करेगा वही देश में राज करेगा।
बजरंग दल ने फूंका कांग्रेस का पुतला हल्द्वानी में
देश के कई राज्यों में आज बजरंग दल के लोगों ने कांग्रेस के पुतले फोकी तो कई जगह प्रति मचाया जबलपुर में कांग्रेस की दफ्तर में बजरंगियों ने जबरदस्त ढंग से तोड़-फोड़ कर दी और उत्पात मचाया ।
बताए चले कि कर्नाटक में 10 में को पुलिंग है और 13 में को चुनाव का परिणाम आना है इधर कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह बात चली है की बजरंग दल को बैन किया जाएगा सत्ता में आने पर तब से भाजपा भी हमलावर हो चुकी है कांग्रेस पर कह रही है देखो बजरंगबली को ताले में रखना चाह रहे हैं कांग्रेसी उन्हें हिंदुत्व से कोई प्यार नहीं है मोदी जी ने भी कहा हर चुनाव में वह बजरंगबली का नाम लेकर भाषण की शुरुआत कर रहे हैं