खबर-संसार नोएडा। यूपी में धर्मांतरण का बड़ा खुलासा सामने आया है जी हां धर्मांतरण को लेकर बड़ी साजिश का खुलासा किया गया है। बताया जा रहा कि नोएडा में मूक-बधिर बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा था जिसे पुलिस ने एटीएस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उमर और जहांगीर। दोनों पर आरोप है कि सैकड़ों का धर्मांतरण करा चुके हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि विदेशी फंडिंग के भी संकेत मिले और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा धर्मांतरण की शिकायतें यूपी के नोएडा गाजियाबाद वाराणसी इलाकों से भी आ रही है।
डासना के मसूरी क्षेत्र में मूक बधिर के धर्मांतरण के मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है जिन बच्चों का धर्मांतरण हुआ है उनके माता-पिता बेहद डरे हुए हैं।
एडीजी लॉ के अनुसार विदेश से पैसा मिला है धर्मांतरण के लिए इसके संकेत मिले हैं। मुख्य आरोपी जहांगीर और उमर गिरफ्तार किए गए है।
फरार लोगों की तलाश की जा रही है। यूपी धर्मांतरण मामले में यह बड़ा खुलासा माना जा रहा है। एडीजी के अनुसार यूपी में कई जगहों पर नोएडा वाराणसी गाजियाबाद इत्यादि में भी धर्मांतरण के संकेत मिल रहे हैं पुलिस जांच में लगी है। एडीजी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी व फरार है उनकी तलाश जारी है। यूपी एटीएस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी एडीजी लॉ प्रशांत कुमार का कहना है कि धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग का पैसा जहां से आ रहा है उसके जांच की जाएगी आरोपी लोग गरीब बच्चों को निशाना बना रहे हैं उन्हें नौकरी का लालच दे जाता है पैसे का लालच दिया जा रहा है।बताया जा रहा है कि उम्र कैद की सजा हो सकती है दोनों आरोपी को। गिरफ्तार अभियुक्त सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं ऐसा बताया जा रहा है।
नोएडा में मूक बधिर छात्रों