खबर संसार हल्द्वानी.शहर में आतिशबाजी को लेकर बड़ा अपडेटआ रहा है दर्जन पर पटाखे व्यापारियों के लाइसेंस के कैंसल कर दिए गए हैं जिलाधिकारी वंदना वंदना के निर्देश पर कार्य करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट रिचा ने आज कई दुकानों पर छापेमारी करी। दुकानों पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी पुलिस प्रशासन नायब तहसीलदार के साथ दुकानों का निरीक्षण किया धनियाबादी के बीच में पटाखा व्यवसाय ने किए जाने के संबंध में इंद्र खंडहरों से लिखित में लिया गया इन दुकानों में वर्तमान में कोई भी पटाखे के व्यवसाय नहीं की जा रहा है दो दुकानों पर अल्प संख्या में पटाखे मिले उन नष्ट कर दिया गया है ।
शहर में आतिशबाजी को लेकर बड़ा अपडेट
पाठको को बताते चलें उपरोक्त के संबंध में याचिका माननीय उच्च न्यायालय में बेचारा दिन है आज करीब 11 लोगों का निरीक्षण किया गया जिसमें नीरज कुमार पंकज कुमार हरिशंकर गुप्ता विपिन कुमार संजय कुमार अजय कुमार मोहनलाल गुप्ता संजय कुमार राकेश कुमार गुप्ता आलोक कुमार नीलकमल देवल इनकी दुकाने थी. फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने सभी से लिखवा लिया है. कि इनकी दुकान में किसी तरह का कोई आतिशबाजी सामग्री नहीं है साथ ही चेकिंग भी कर ली