Sunday, October 1, 2023
spot_img
spot_img
HomeEntertainmentशाहरुख खान की फ‍िल्‍म 'Javaan' की हो रही बंपर एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान की फ‍िल्‍म ‘Javaan’ की हो रही बंपर एडवांस बुकिंग

जी, हां शाहरुख खान की ‘Javaan’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म के प्रीव्यू और ट्रेलर रिलीज के बाद जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर बज अपने पीक पर है ।इन सबके बीच जवान की एडवांस बुकिंग भी कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी और इस फिल्म के टिकट हॉट केक की तरह बिक रहे हैं। चलिए जानते हैं जवान की कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है और टिकटों की बिक्री के हिसाब से फिल्म ओपनिंग पर कितने करोड का कारोबार कर सकती है?

दिल्ली-मुंबई में हो रही ‘जवान’ की बंपर एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान की ‘Javaan’ का क्रेज रिलीज से पहले ही ऑडियंस के सिर पर चढ़ा गुआ है। फिल्म की धुंधाआर एडवांस बुकिंग हो रही है। खासतौर पर दिल्ली और मुंबई में फिल्म के धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में ‘जवान’ के लिए ऑक्यूपेंसी रेट 22 फीसदी है जबकि मुंबई में इसे 18 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिल रही है। वहीं एडवांस बुकिंग की बात करें तो दिल्ली में फिल्म ने प्री सेल में ढाई करोड़ रुपये कमा लिए हैं वहीं मुंबई में भी डेढ़ करोड़ की कमाई कर ली है। अन्य जगहों पर भी फिल्म की जमकर एडवांस बुतिंग हो रही है,

वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने 2डी हिंदी वर्जन के लिए लगभग 5 लाख 29 हजार से ज्यादा टिकट और हिंदी आईमैक्स के लिए 11 हजार से ज्यादा टिकट बेचे हैं। इसके बाद तमिल के लिए 19 हजार टिकट और तेलुगु वर्जन के लिए 16 हजार टिकट बिक गए हैं।

जवान’ की एडवांस बुकिंग को सिंगल स्क्रीन पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स

वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया कि न केवल नेशनल सिनेमा चेन्स में बल्कि नॉन-नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन पर ‘जवान’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैजिससे टियर 2 शहरों में भी सुबह के शो शुरू हो रहे हैं।वहीं आज तरण ने ट्वीट किया ,” जवान एडवांस बुकिंग स्टेट्स- नेशनल चेन्स में गुरवार,दिन 1 के लिए टिकट बेचे गए।।। अपडेट सोमवार, सुबह 10।45पीवीआर+ आईएनओएक्स में 2 लाख 3 हजार टिकट, सिनेपोलिस में 43,000 टिकट, कुल 2 लाख 46 हजार टिकट बिके।”

पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है जवान?

इन आंकड़ों के आधार पर, ‘जवान’ की ओपनिंग डे की कमाई 16 करोड़ 3 लाख कंफर्म है। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद ये आंकड़ा बदलेगा और इसमें कई करोड़ का इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। फिलहाल ‘जवान’ का लक्ष्य ‘पठान’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन जो 57 करोड़ रुपये था को तोड़ना है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘पठान’ ने भारत में 543 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी। इसी के साथ ये देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी। अब देखने वाली बात होगी कि ‘जवान’ की ओपनिंग डे की कमाई कितनी रहती है। बता दें कि एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘जवान’ हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं रिलीज होगी।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.