खबर संसार हल्द्वानी. स्मार्ट पुलिसिंग के लिए चेंज जरुर होता है कार्य में सक्रियता बनी रहती है जी हा एसएसपी प्रहलाद मीणा ने आज बड़ी संख्या में कई थानो के प्रभारी इधर से उधर करें है तो एसओजी हल्द्वानी में भी बड़ा चेंज किया है. एसएसपी द्वारा लिए निर्णय को कई एंगल से देखा जा रहा है. एसएसपी ने खबर संसार बातचीत में बताया स्मार्ट पुलिसिंग जरूरी है और इसके लिए थोड़ा बदलाव करना ही पड़ता है. फिलहाल हड़कंप जरूर हुआ है.
स्मार्ट पुलिसिंग के लिए चेंज जरुरी
आदेश के अनुसार 15 दरोगा उलट पलट. जी हा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा निम्न निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को तत्काल प्रभाव से निम्न को नियुक्त किया गया है।
जिसमे निरीक्षक उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी साईबर सेल
, निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी साईबर सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली , उपनिरीक्षक प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष मुखानी,उपनिरीक्षक विमल कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना लालकुआं से थानाध्यक्ष काठगोदाम, उपनिरीक्षक रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना भवाली, उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी से थाना काठगोदाम,उपनिरीक्षक मनोज सिंह नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ,उपनिरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर, उपनिरीक्षक महेश चन्द्र जोशी वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर से थानाध्यक्ष बेतालघाट,उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना लालकुआं
इसी तरह अशोक सिंह रावत एसओजी से थाना काठगोदाम,भानु प्रताप ओली एस०ओ०जी० से थाना भवाली,त्रिलोक सिंह एस०ओ०जी० से थाना लालकुआं, कुन्दन सिंह एस०ओ०जी० से थाना मल्लीताल, दिनेश नगरकोटी एस०ओ०जी० से थाना मुक्तेश्वर, अनिल गिरी एस०ओ०जी० से थाना हल्द्वानी।