Saturday, March 22, 2025
HomePolitical'बनने आए थे यमुना के लाल, बन गए शराब के दलाल': स्वाती...

‘बनने आए थे यमुना के लाल, बन गए शराब के दलाल’: स्वाती मालिवाल

दिल्ली चुनाव के प्रचार के बीच राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने यमुना नदी से जल एकत्र किया और पूर्वांचल की महिलाओं के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। स्वाति मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की वजह से यमुना नदी नाले में तब्दील हो गई है।

मैं हजारों पूर्वांचली महिलाओं के साथ यहां आई हूं और यहां हालात इतने खराब हैं कि बदबू के कारण हमारा यहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। पूर्वांचली महिलाएं मेरे साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा रही हैं और उनसे क्या पूछना है कि नदी की सफाई के लिए आवंटित 7500 करोड़ रुपये कहां गए?

मालीवाल ने कहा कि हम सभी अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा रहे हैं और उन्हें चुनौती देने जा रहे हैं कि वह हमारे सामने आएं और हमने नदी से जो काला पानी इकट्ठा किया है उसे देखें और उसमें डुबकी लगाएं और यदि संभव हो तो उसे पी भी लें। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल बहुत बड़े आदमी हो गए हैं, वो शीश महल में रहते हैं और बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं।

अरविंद केजरीवाल को छठी मैया का श्राप लगेगा

हमारे साथ आई पूर्वांचली महिलाएं केजरीवाल से पूछना चाहती हैं कि छठ पूजा वो आखिर कहां करें। लोगों में बहुत गुस्सा भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल को जरूरत पड़ती है तो वे हाथ जोड़कर आ जाते हैं, ले लेकिन जरूरत खत्म होते ही यमुना नदी का ये हाल हो जाता है। अरविंद केजरीवाल को छठी मैया का श्राप लगेगा।

केजरीवाल पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि बनने आए थे यमुना के लाल, बन गए शराब के दलाल। इस बीच दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया। इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव से पहले हुआ।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.