मुंबई, खबर संसार। आलिया भट्ट संग शादी की चर्चाओं को रणबीर (Ranbir) कपूर ने कहा है कि यदि कोरोना का संकट नहीं होता तो वह अब तक शादी कर चुके होते। इससे पहले साल की शुरुआत में खबरें थीं कि दोनों 2020 के अंत तक शादी कर सकते हैं।
अब इन खबरों की पुष्टि करते हुए रणबीर कपूर ने कहा है कि यदि कोरोना का संकट न आया होता तो वह और आलिया अब तक शादी के बंधन में बंध चुके होते। हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर (Ranbir) कपूर ने कहा कि कोरोना के संकट ने जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। इसी के चलते उन्होंने शादी को टालने का फैसला लिया है।