Thursday, June 12, 2025
HomeUttar Pradeshउत्तर प्रदेश में फिर दिखा कोरोना का असर, लखनऊ में 4 नए...

उत्तर प्रदेश में फिर दिखा कोरोना का असर, लखनऊ में 4 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 एक बार फिर दस्तक दे रहा है। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जो सदर, गोमती नगर, कैंट रोड और रायबरेली रोड क्षेत्र के निवासी हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी नियमित निगरानी की जा रही है। फिलहाल जिले में कुल 15 कोविड मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 9 केस अभी भी सक्रिय हैं। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।


उपमुख्यमंत्री ने की लोगों से अपील

राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड के लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार तक सीमित हैं। हालांकि बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।


सरकार ने किए सभी आवश्यक इंतजाम

बृजेश पाठक ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, जीवनरक्षक दवाएं और टेस्टिंग किट पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं।


स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों की सफाई बनाए रखने की अपील की है। विभाग द्वारा टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है।

इसके साथ ही नागरिकों को कोविड के लक्षण जैसे बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई है। सरकार की तत्परता और जनता की सजगता से ही इस संक्रमण को रोका जा सकता है।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.