मुंबई, खबर संसार: Dangerous carona से भारत में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। रोजाना डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं, साथ ही मौत का आंकड़ा लगातर बढ़ता जा रहा है।
Dangerous carona से मरने वालों को श्मसान और कब्रस्तान में चिता के लिए लकड़ियां भी नसीब नहीं हो पा रही और न ही दफनाने के लिए जगह मिल रही है, साथ ही बड़ी हकीकत यह भी है कि शवों की लंबी कतार तो कहीं अंतिम संस्कार के लिए टोकन जैसी व्यवस्था करनी पड़ रही है। जो बेहद चिंताजनक और रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
यह भी पढ़े- अधिवक्ता पंकज गोयल को श्रद्धांजलि निधन पर गहरा दुख जताया
महाराष्ट्र में हर तीन मिनट में एक व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र में हर 3 मिनट में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो रही है। Dangerous carona की रफ्तार इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अब इस को नियंत्रण में लाने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के हालात बन चुके हैं। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले फिर से 22474 बढ़कर 6,72,037 हो गए हैं।
इस दौरान राज्य में 45,654 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 3,106,828 तक पहुंच गई है जबकि 503 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 60,473 हो गया है।
देश में 2,73,810 नए मामले दर्ज
Dangerous carona ने विकराल रूप धारण कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,73,810 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 16 हजार 919 हो गई है। इस दौरान रिकॉर्ड 1,44,178 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,29,53,821 मरीज ठीक हो चुके हैं।