Sunday, December 10, 2023
spot_img
spot_img
HomeSportडेविड वॉर्नर के विकेट पर छिड़ गई बहस, जानें क्या कहता है...

डेविड वॉर्नर के विकेट पर छिड़ गई बहस, जानें क्या कहता है नियम

डेविड वॉर्नर के विकेट पर छिड़ गई बहस, जानें क्या कहता है नियम जी, हां क्रिकेट के पेचीदा नियम कई बार खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन जाते हैं। रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर कुछ इस तरह से आउट हुए कि जिसे देख फैंस चौंक गए। दरअसल, वॉर्नर बाएं के बजाय दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अश्विन के पिछले ओवर में इसी राइट हैंड बैटिंग से एक चौका भी जड़ दिया था, लेकिन 15वें ओवर में वे चतुराई दिखाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

डीआरएस ले सकते थे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर अश्विन की पहली गेंद पर स्वीप मारकर चौका जड़ना चाहते थे, लेकिन वे चूके और बॉल पहले बल्ले से टकराकर पैड्स से लग गई। विकेट के पीछे खड़े ईशान किशन की जोरदार अपील पर अश्विन ने भी उनका साथ दिया, इसके बाद अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दे दिया। वॉर्नर इस डिसिजन से निराश नजर आए। वे जाते-जाते अंपायर को घूरने लगे। हालांकि अगर वॉर्नर चाहते तो DRS ले सकते थे, लेकिन उन्होंने पवेलियन लौटना बेहतर समझा। इस विकेट के बाद कमेंटेटर भी ये चर्चा करते नजर आए कि वॉर्नर ने रिव्यू क्यों नहीं लिया।

LBW आउट नहीं दिया जाता

रीप्ले में इनसाइड एज दिखा। इसमें देखा गया कि वॉर्नर का बैट पहले लगा था, इसके बाद गेंद पैड से टकराई थी। हालांकि ये बीचों-बीच थी। ऐसे में यदि बल्ला नहीं लगता तो वॉर्नर आउट करार दिए जाते। ऐसे में एक सवाल ये भी खड़ा हो गया कि क्या अगर वॉर्नर रिव्यू लेते तो नॉटआउट करार दिए जाते? इसका जवाब है कि बॉल पहले बल्ले से टकराई इसलिए वे नॉट आउट दिए जाते क्योंकि गेंद के पहले बैट से टकराने के बाद बल्लेबाज को LBW आउट नहीं दिया जाता।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.