खबर संसार, नई दिल्ली: 4 Month बाद गिरे डीजल के दाम, पेट्रोल के दाम भी… लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दाम में पिछले कई महीने से लगातर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिससे आम लोगों को इसका प्रभाव झेलना पड़ रहा है। लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी से महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। लोगों का जीन मुश्किल हो रहा हैं। ऐसे में एक रहात भरी खबर आई है कि डीजल के दामों में 4 Month बाद गिरवाट आई, और पेट्रोल के दाम भी आज 31वें दिन स्थिर रहे हैं।
4 Month बाद 20 पैसे सस्ता हुआ डीजल
अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जारी गिरावट के कारण 4 Month बाद रात की खबर है। इससे पहले पिछले दिनों 15 अप्रैल को डीजल के दाम 14 पैसे की कमी की प्रतिलीटर पर की गई थी। आज बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 101 रूपये मिल रहा है, तो वहीं डीजल भी 84 रूपये प्रतिलीटर के करीब पर बिक रहा है। वहीं अब डीजल 4 Month बाद 20 पैसे सस्ता होकर 83.67 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
ये भी पढ़ें- आप भी उठा सकते लाभ निशुल्क जांच योजना का शुभारंभ
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 83.67 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
कोविड की वजह से गिरे तेल के दाम
दुनिया के कई देशों में कोविड के डेल्टा वैरिएंट से कई देशों में हाहाकार मचा रखा है। कई देशों में तो लगा दिया गया है या तो कई देश लाॅकडाउन लगाने की सोच रहे है। जिसके देखते हुए अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिर गए हैं। इस वजह से तेल में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिल रही है। कल कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 0.48 डॉलर प्रति बैरल घट कर 69.03 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.70 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 66.59 डॉलर पर बंद हुआ।