हल्दवानी, खबर संसार। प्रथम जिला स्तरीय थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल (Basketball Tournament) टूर्नामेंट का आज समापन पीएसएन स्कूल लामचौड़ में हुआ। आज हुए फ़ाइनल मैचों में जूनियर बालक में निर्मला ने हार्टियन्स को 10-9 से हराया, जूनियर बालिका में रामनगर ने स्टेडियम बॉलर्स को 7-5 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की।
इसे भी पढ़े- प्रधान प्रत्याशी ने बांटी Poisonous शराब, 6 की मौत, 3 गंभीर
Basketball सीनियर पुरुष में स्काई रेप्टर्स ने अघोरीस को 21-18 से हराकर एवं महिला वर्ग में डीमन्स ने बी बॉलर्स को 8-5 से हराकर एवं मिक्स ओपन में स्काई रेप्टर्स ने रुकी बॉलर्स को 21-16 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम करी।
येे लोग रहे मौजूद
पी एस एन के संस्थापक श्रीमती प्रेमा मित्तल, निदेशक अभिषेक मित्तल खेल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी एवं जिला बास्केटबॉल संघ के उपसचिव अंकुश रौतेला जी ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया। निर्णायक के रूप में रमेश लोहानी, दयाकिशन भट्ट, सावन, अरुण, मृणालिनी, नीरज रहे।
फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें
इसी प्रकार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें https://khabarsansar.co.in/