Friday, January 30, 2026
HomeInternationalईरान के जवाब से बैखलाए डोनाल्ड ट्रंप कहा "दुनिया के नक्शे से...

ईरान के जवाब से बैखलाए डोनाल्ड ट्रंप कहा “दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे”

ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बेहद सख्त और विवादित बयान देकर अंतरराष्ट्रीय हलकों में हलचल मचा दी है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ईरान में हालात नहीं सुधरे तो “पूरा देश तबाह हो सकता है।” इस बयान के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और गहराता नजर आ रहा है।

ईरान को लेकर ट्रंप की नई चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि यदि ईरान की तरफ से कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई हुई, तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने दावा किया कि वह पहले ही चेतावनी दे चुके हैं और अब किसी भी घटना की जिम्मेदारी ईरान पर होगी।

‘ऑल-आउट वॉर’ की धमकी पर ट्रंप का पलटवार

ईरान की ओर से ‘पूरी जंग’ की चेतावनी मिलने पर ट्रंप और आक्रामक हो गए। उन्होंने कहा कि अगर हालात बिगड़े, तो ईरान को “दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा।” यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप पहले भी ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात कर चुके हैं।

ईरान की जवाबी चेतावनी

ट्रंप के बयान पर ईरान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। ईरानी सेना के प्रवक्ता जनरल अबोलफज़ल शेखरची ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई कदम उठाया गया, तो उसका जवाब बेहद कठोर होगा। उन्होंने कहा कि ईरान सिर्फ “हाथ नहीं काटेगा, बल्कि दुश्मनों की पूरी दुनिया जला देगा।”

खामेनेई पर ट्रंप की विवादित टिप्पणी

एक अन्य इंटरव्यू में ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को “बीमार इंसान” बताया और आरोप लगाया कि वे अपने ही नागरिकों पर अत्याचार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि ईरान को अपने लोगों की हत्या बंद करनी चाहिए।

ईरान में हालात कितने गंभीर?

मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, ईरान में जारी प्रदर्शनों के दौरान अब तक 4,519 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

प्रदर्शन क्यों शुरू हुए?

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ईरान में प्रदर्शन भड़के थे। इसकी मुख्य वजह बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और ईरानी मुद्रा का गिरता मूल्य है। हालांकि ईरानी सरकार ने इसके लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।


इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.