देहरादून, खबर संसार। देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता की जा रहा है अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। निशंक ने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द ही अपनी कोरोना जांच कराने के लिए कहा है।
निशंक ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है। रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि मैं आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं दवाई ले रहा हूं और मेरा उपचार चल रहा है।
पोखरियाल ने आगे कहा है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से इस बात की गुजारिश है कि वे अपनी कोरोना जांच करा लें। इसके साथ ही निशंक ने इस बात का आश्वासन दिया है कि शिक्षा मंत्रालय के सभी काम पूर्व की तरह ही संचालित किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े- Oxygen की कमी को दूर करेंगे टाटा और रिलायंस
बताते चले कि रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मनमोहन सिंह के साथ साथ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और जिग्नेश मेवाणी भी हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
3 लाख नए केस सामने आए
बता दें कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 3 लाख नए केस सामने आए और इस दौरान 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना से एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है! स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले सामने औए और इस दौरान 2,023 लोगों की मौत हो गई।
इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,56,16,130 पहुंच गया है और अब तक 1,82,553 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं। भारत में कोरोना के अभी 21,57,538 एक्टिव मरीज हैं और 1,32,76,039 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।