Monday, September 16, 2024
HomeCoronaOxygen की कमी को दूर करेंगे टाटा और रिलायंस

Oxygen की कमी को दूर करेंगे टाटा और रिलायंस

खबर संसार, नई दिल्ली:  देश  के कई राज्यों में Oxygen  की कमी से कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। Oxygen की कमी से कोरोना मरीज और उनके परिजन लाचार घूम रहे हैं। ऐसे में कोरोना संकट के बीच एक राहतभरी खबर सामने आई है। अब टाटा समूह ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। टाटा समूह का कहना है कि अब देश में Oxygen की कमी नहीं होने दी जाएगी।

मदद के लिए आगे आया टाटा समूह

कोरोना संक्रमण के चलते टाटा समूह तरल Oxygen  के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगी। सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात कर रहा है और देश में ऑक्सीजन की कमी को कम करने में मदद कर रहा है।

यह भी पढ़े- Corona vaccine एक मई से मेडिकल स्टोर में मिलेगी! जानिए कीमत

मोदी ने की तारीफ

टाटा समूह के इस काम की तारीफ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी। पीएम मोदी ने टाटा का नाम लेते हुए कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक करने के लिए प्रतिबद्ध है और वो Oxygen संकट को कम करने के लिए चार्टर्ड उड़ानों के जरिए क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात किया जा रहा है।

मुकेश अम्बानी देंगे मुफ्त  ऑक्सीजन

सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जामनगर ऑयल रिफाइनरी में ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ा दिया है। वहाँ अब प्रतिदिन 700 टन मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। कोरोना से पीड़ित राज्यों को ये ऑक्सीजन मुफ्त में सप्लाई की जाएगी। कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद एक-एक कर भारत के बड़े कॉर्पोरेट कंपनियाँ साथ आ रही हैं।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.