खबर संसार देहरादून। और आखिरकार कावड़ यात्रा कैंसिल कर दी गई है इस बात का ऐलान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम लोगों की जान खतरे में नहीं डाल सकते पहले जान है फिर जहान हैं।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवङ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट के पाये जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी काँवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाय, ताकि वैश्विक माहमारी को रोकने में सफल हो सकें।
इससे पूर्व आईएमए चेतावनी दे चुका था की धार्मिक यात्राएं न रुकी तो करोना की तीसरी लहर होगी भयभाह। आइए मैंने अपने पत्र में सीएम को चेताया है कि पूर्णा के लिहाज से कावड़ यात्रा कुंभ से 5 गुना तक ज्यादा घातक हो सकती है इस दौरान कुंभ से 5 गुना ज्यादा लोग संक्रमित हो सकते हैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर संबंध में चिंता है साथ ही यात्रा रद्द रखने का अनुरोध भी किया है आईएमए के प्रदेश सचिव अजय खन्ना ने कहा कि अगर यात्रा हुई तो संक्रमण बड़े स्तर पर फैल सकता है। पत्र में कहा कि हमने कुंभ केस में भी चेताया था लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई इसी कारण बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए ऐसे में कावड़ यात्रा को अनुमति देना खतरे को आमंत्रित करना है।पुष्कर सिंह के कावड़ यात्रा पर रोक के निर्णय पर आईएमए ने आभार जताया है उन्होंने कहा कि सीएम के निर्णय प्रशंसनीय हैं क्योंकि तीसरी लहर बहुत खतरनाक बताई जा रही है