Friday, July 11, 2025
HomeInternationalपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान विरोध प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान विरोध प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिलने के कुछ ही घंटों बाद विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस नयी गिरफ्तारी से खान के रिहा होने की संभावना समाप्त हो गई है।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को खान को तोशाखाना से जुड़े दूसरे मामले में जमानत दे दी थी जिसके बाद उनकी रिहाई की उम्मीदें बढ़ गई थीं। यह मामला महंगे बुलगारी आभूषण सेट को बहुत कम कीमत पर खरीदने से जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने इमरान खान पर लगाए ये आरोप

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद ही रावलपिंडी पुलिस ने न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में आतंकवाद और अन्य आरोपों पर दर्ज मामले के सिलसिले में देर रात खान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोप लगाया कि खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में कैद के दौरान 28 सितंबर को रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। समाचारपत्र ‘डॉन’ ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि खान को 28 सितंबर को दर्ज मामले में हिरासत में लिया गया है और एक टीम को आरोपों की जांच का काम सौंपा गया है।

मामले में औपचारिक गिरफ्तारी से पहले ही, संघीय सूचना मंत्री ए तरार ने यह कहकर उनकी रिहाई की संभावना को खारिज कर दिया था कि खान नौ मई 2023 की हिंसा से संबंधित आठ मामलों में वांछित हैं और जेल से रिहा होने से पहले उन्हें सभी मामलों में जमानत लेनी होगी।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.