- फर्जी दुल्हन बना बेच दी जमीन
देहरादून, खबर संसार: जमीनों को हथियाने में हो रहा Fraud फर्जी दुल्हनों का प्रयोग। जी हां मामला देहरादून के बसंत विहार का है। पुलिस ने इस Fraud धोखाधड़ी मामले में छह लोगों के खिलाफ जमीनों हथियाने मुकदमा दर्ज किया है। मामला निरंजनपुर गढ़वाल कालोनी निवासी धर्म सिंह का है जो कि अविवाहित है।
धर्म सिंह ने बताया कि उसके साथ इन छह लोगों ने Fraud धोखे से कागज में साइन करावाकर तथा अरुणा के साथ फोटो करा कर उससे 30 हजार रूपये ले लिए तथा एक माह बाद कोर्ट में आने को कहा। इन दिनों सूबे में Fraud फर्जी दुल्हनों का मामला तेज से बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- अब धार्मिक स्थलों पर 5 लोगों से ज्यादा की No entry
अरुणा पहले से ही शादीशुदा
एक महीना बीत जाने के बाद जब धर्म सिंह ने आरोपितों से कहा कि अरुणा को बुलाकर शादी करवा दो तो आरोपितों ने बहाना बना दिया कि अरुणा की तबीयत खराब है। इसके बाद धर्म सिंह अपने रिश्तेदार संजय कुमार को व श्रीचंद को लेकर अरुणा के घर सेलाकुई ले गया, जहां अरुणा ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि संपत्ति हड़पने के लिए उन्होंने यह ड्रामा किया। इसके बाद उन्हें पता लगा कि अरुणा पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
लुटेरी दुल्हन का प्रकोप
उत्तराखंड में इस तरह Fraud फर्जी दुल्हनों का मामला बहुत दिनों बाद प्रकाश में आया है, हालांकि यूपी और कई प्रदेशों में इस तरह की वारदातें होती रहती हैं इससे पहले राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का प्रकोप चल रहा था जहां पर दुल्हन से शादी तो कराई जाती थी, लेकिन वह रात को या अगले दिन सुबह घर का सारा सामान, जेवर आदि बटोर कर फरार हो जाती थीं।
अब सूबे में इस तरह Fraud फर्जी दुल्हनों का मामला बहुत दिनों बाद आया है, हालांकि यूपी और कई प्रदेशों में इस तरह की वारदातें होती रहती हैं इससे पहले राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का प्रकोप चल रहा था, जहां पर दुल्हन से शादी तो कराई जाती थी, लेकिन वह रात को पूरा अपना सामान लेकर भाग जाया करती थी।