आश्रम से लेकर जिद्दी गर्ल तक, इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही ये सीरीज जी, हां ओटीटी पर इस हफ्ते भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आश्रम 3 पार्ट 2 तो 27 फरवरी यानी आज रिलीज भी हो गया है।
आश्रम 3 पार्ट 2
बॉबी देओल की आश्रम 3 पार्ट 2 को आप अमेजन प्राइम और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इस सीरीज को बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। प्रकाश झा ने इसे डायरेक्ट किया है और बॉबी देओल ने बाबा निराला का रोल प्ले किया है।
सूट्स एलए
सूट्स एलए 24 फरवरी को रिलीज हुई है। ये पॉपुलर फ्रैंचाइजी सूट्स का स्पिन ऑफ है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस लीगल ड्रामा में इंटेंस कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिला है।
डब्बा कार्टेल
ये वेब सीरीज 28 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में 5 मिडिल क्लास वुमेन डब्बा बिजनेस चलाती हैं। लेकिन कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
जिद्धी गर्ल्स
इस सीरीज की कहानी Matilda House College के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज को आप प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं। 27 फरवरी को ये सीरीज रिलीज हुई है।
Suzhal: The Vortex 2
ये एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है। इसमें दिखाया गया कि तमिल नाडु का एक छोटा सा गांव है, जो वहां होने वाले मडर्र से दहल जाता है। सीरीज 28 फरवरी को रिलीज हो रही है। आप इसे प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं।
लव अंडर कंस्ट्रक्शन
इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 28 फरवरी को ये सीरीज रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक ड्रामा है। इसमें विनोद की कहानी दिखाई गई है जो अपने सपने का घर बनाना चाहता है। लेकिन जब पर्सनल और प्रोफेशनल चीजें एक साथ आती हैं तो आप इमोशनल रोलरकोस्टर राइड देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप