Friday, February 7, 2025
HomeEntertainmentजेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या-क्या...

जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या-क्या कहा

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। सुपरस्टार आज सुबह ही हवालात से बेल पर बाहर आए हैं। जेल से निकलते ही वे पहले गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे थे, फिर उन्होंने मीडिया से बात की थी। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जिसमें वे संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले और अपने जेल जाने को लेकर खुलकर बात की है।

अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका भगदड़ मामले से कोई ताल्लुक नहीं है। एक्टर ने इस घटना पर शोक जताया है और कहा है कि वे हर तरह से पीड़ित परिवार की मदद करेंगे। उन्होंने बहुत जल्द मृतिका के परिवार से मिलने जाएंगे। वे कानून का सम्मान करते हैं और वे इस मामले में हर तरह से कानून का सहयोग करेंगे।

‘हादसे का मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है’

अल्लू अर्जुन ने कहा- ‘हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं पर्सनली हर संभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा, मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर हादसा हो गया। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। ये पूरी तरह से आकस्मिक और अनजाने में हुआ। मैं पिछले 20 सालों से उसी थिएटर में जा रहा हूं और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं, इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ। मुझे अपने कमेंट सेफ रखने चाहिए क्योंकि मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहता जिससे मामले से छेड़छाड़ हो।’

क्यों जेल गए थे अल्लू अर्जुन?

बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। अल्लू अर्जुन भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे और ऐसे में एक्टर को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ गई थी। इस भगदड़ में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज कराया गया था। 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया था।

4 हफ्ते की अंतरिम जमानत पर पुष्पा 2 एक्टर

गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली अदालत में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया था। वहीं तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को 4 हफ्ते की बेल दे दी। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते बेल का आदेश थाने नहीं पहुंच सका और सुपरस्टार को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी थी। वे आज सुबह ही जेल से बाहर आए हैं।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.