Wednesday, April 23, 2025
HomeEntertainmentतमन्ना भाटिया व विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप, सामने आई असली...

तमन्ना भाटिया व विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप, सामने आई असली वजह?

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए फिल्मों में जबरदस्त प्रदर्शन करके ऑडियंस का दिल जीत लिया है। जब से कपल ने पुष्टि की है कि वे डेटिंग कर रहे हैं, तब से उनका रिश्ता भी सुर्खियों में है। हालांकि, अब रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए हैं। तमन्ना और विजय के रिश्ते ने पहली बार 2023 में सुर्खियां बटोरीं और दोनों की एक-साथ सार्वजनिक उपस्थिति। तमन्ना ने इंटरव्यू में विजय के बारे में खुलकर बात की थी और विजय को एक सहायक और अद्भुत व्यक्ति बताया था। लेकिन अब कपल के ब्रेकअप ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है।

प्यार अनकंडीशनल होना चाहिए

ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना ने एक रीसेंट इंटरव्यू में प्यार को लेकर बोला है। ल्यूक कॉटिन्हो के पॉडकास्ट पर तमन्ना बोलीं, मुझे हाल ही में एहसास हुआ कि लोग प्यार और रिलेशनशिप में कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसा केवल औरत-मर्द के रिश्ते में नहीं बल्कि दोस्तों में होता है। जैसे ही प्यार कंडीशनल बनता है, मुझे लगता है कि प्यार वहीं से खत्म हो गया। प्यार बस अनकंडीशनल होना चाहिए।

प्यार एकतरफा होता है

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘प्यार हमेशा एक तरफा होता है। दो लोग अलग-अलग एक-दूसरे को प्यार कर सकते हैं लेकिन ये एकतरफा काम है। ये आपका प्यार है। अगर मैं किसी को प्यार करती हैं तो मुझे उन्हें फ्री छोड़ देना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि आप अपने विचार किसी पर थोप सकते हैं। वो जो हैं, आप उन्हीं उसी से प्यार करते हैं और वो आगे चलकर जो बनने वाले हैं क्योंकि लोग एक से नहीं रहते।’

ब्रेकअप की खबरों से दुखी हैं फैंस

अभी तक कपल ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना जल्दी शादी करना चाहती थीं। विजय और कुछ समय लेना चाहते थे। यही कारण झगड़े का कारण बन गया। दोनों अलग हो गए। लेकिन अभी तक दोनों में किसी ने भी कोई भी पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.