भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है, जो भारत के लिए बेहद अहम है। भारतीय टीम का दूसरे सत्र में भी दबदबा देखने को मिला। शुभमन गिल और चेतेश्वक पुजारा ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। भारत का तीसरा विकेट गिल के रूप में गिरा गिल ने 235 गेंदों पर 128 रन बनाए।
इससे पहले, दिन का पहला सत्र भारत के नाम रहा। भारत ने इस दौरान 93 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 37 ओवर में 129/1 था। भारत को इस दौरान एक झटका कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर लगा, जिन्होंने 58 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। वह 21वें ओवर में स्पिनर कुहनमैन का शिकार बने। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन जुटाए। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना विकेट गंवाए 36 रन से आगे की।
कोहली ने लगाया खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव
विराट कोहली ने पहले खुद को सेट किया इसके बाद उन्होंने अब धीरे-धीरे हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं। मिचेल स्टार्क की दो गेंदों पर विराट कोहली ने लगातार दो खूबसूरत चौके लगाए। पहले विराट कोहली ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाया और अगली ही गेंद पर कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए शानदार शॉट पीछे खेला। दो गेंदों पर दो शॉट देखकर दर्शक भी झूम उठे।
विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद
विराट कोहली ने अब तक इस सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेली है। ऐसे में आज उनके फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। खास बात यह है कि विराट कोहली वनडे और टी-20 में फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। लेकिन टेस्ट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस