हल्द्वानी, खबर संसार। जी, हां आज करीब 2.51 पर हल्द्वानी में लोग सहम गए, और अपने घरों से बाहर निकल गए क्यों आज हल्द्वानी सहित उत्तर भारत में बहुत ही तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। 2:51 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकले, 5.7 तीव्रता भूकंप आया भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल से 2 किलोमीटर दूर भाटेखोला बताया जा रहा है।
नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक दोपहर के 2.51 बजे 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। बहरहाल भूकंप के बाद अब लोग फोन और अन्य माध्यमों से परिचितों का हाल जान रहे हैं फिलहाल खबर लिखे जाने तक कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।
नीदरलैंड के साइंटिस्ट ने की थी भारत के पड़ोसी देश में भूकंप में भविष्यवाणी
गौरतलब है कि नीदरलैंड के एक साइंटिस्ट फ्रैंक हूगरबीट्स ने सोमवार (2 अक्टूबर) को भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान में भूकंप आ सकता है लेकिन भारत में झटके महसूस किए गए हैं, ये लोगों को हैरत में डाल रहा है! फ्रैंक हूगरबीट्स ने ही इस साल की शुरुआत में तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंपों की भविष्यवाणी की थी! बता दें कि दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील जोन-5 में माना जाता है!
भूकंप के बाद घरों से निकले लोगों ने बताया कि डर की वजह से बाहर आए हैं। दक्षिणी दिल्ली के कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि क्लास का ब्लैक बोर्ड टूट गया। मैं साथियों के साथ भाग आया। एक अन्य छात्र ने कहा कि तेज झटका महसूस किया। मैंने पांच से छह सेकेंड महसूस किए। पूरी भीड़ बाहर आ गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस