हल्द्वानी खबर-संसार। bedsheetका फंदा बनाकर लड़का पंखे से लटका और अपनी जीवन लीला समाप्त । जी हां बरेली रोड हिमालय फार्म गली में सुबह हड़कंप मच गया जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर पंखे से लटका नवयुवक दिखा। पुलिस ने तुरंत उसको उतारा लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। उसके घर वालों को यानी इटावा सूचना दे दी।
फिलहाल जिस कमरे से लड़के की बॉडी लड़की मिली है वह एक तरह से पीजी बना हुआ है मकान मालिक ने बताया कि उसने कई जनों को कमरे दे रखे हैं यह भी 2 महीने से उनके एक कमरे में रह रहा था। बाकी की जानकारी उसको नहीं थी। उ उन्होंने बताया कि लड़के का नाम शिवेंद्र तिवारी है जो करीब 30साल का है। रिलायंस कंपनी में काम करता है
निजी कंपनी के इंजीनियर ने किराये के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मउ ईटावा में रहने वाला 27 वर्षीय शिवेंद्र तिवारी पुत्र राजवीर तिवारी रिलायंस कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात था। बताया जाता है कि वह यहां हिमालया फार्म में करीब डेढ़ माह से किराये का कमरा लेकर रह रहा था और यहां चल रहे कंपनी का काम देख रहा था। मंगलवार की प्रातः जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकानस्वामी ने उसे जगाने का प्रयास किया।