पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर व्यक्तिगत कारणों से मंगलवाल को ऑस्ट्रेलिया से स्वेध लौट आएंगे। 6 दिसंबर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा उससे पहले ही गंभीर टीम इंडिया का फिर से ज्वाइन कर लेंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, गंभीर ने हमें सूचित किया है कि वह स्वदेश लौटेंगे और दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है और बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
रोहित 24 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं
भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी। पिंक बॉल टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है। गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप कप्तान रोहित शर्मा के परामर्श से ट्रेनिंग सत्रों की देखरेख करेंगे। बता दें कि, रोहित 24 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। कहा जा रहा है कि, रोहित वॉर्म-अप मैच खेल सकते हैं।
एडिलेड टेस्ट के लिए बढ़ी टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें
टीम इंडिया को मैच जीतने के बावजूद दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में बदलाव करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा को भारतीय ड्रेसिंग रूम में गंभीर के साथ बैठे देखा गया था। रोहित ने सोमवार को नेट्स पर पिंक बॉल से प्रैक्टिस भी की थी जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वो एडिलेड में अहम मुकाबले से पहले अपने स्किल पर काम करते दिखे।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप