खबर संसार हल्द्वानी.हल्द्वानी में भारी पथराव आगजनी सैकड़ो पुलिस, पत्रकार अधिकारी चोटिल,कर्फू लागू. जी डीएम वंदना ने आदेश जारी कर दिया है कर्फू का.आज का मंजर भयावह, ताउम्र याद रहेगा. जिसको बया करने की कोशिश कर रहा. हालांकि मन नहीं कर रहा उस मंजर को याद कर लेकिन बया करना पत्रकारिता का धर्म है.
हल्द्वानी में भारी पथराव आगजनी सैकड़ो पुलिस, पत्रकार अधिकारी चोटिल,कर्फू लागू
Vedio भी देखें https://www.youtube.com/live/wdZ8gGuPl8U?si=YxbaCpgjw7cCRXBI
में अपने कैमरा मेन के साथ गलियों से गुजर रहा था हजारों की भीड़ हर गली चौहराहे पर मौजूद और कई चेहरे आक्रोषित थे इस कार्यवाही से. हमने कई लोगो से बात करने की कोशिश की तभी बीच बीच में भागते लोगो की भीड़ हमें और कैमरा मेन को डर पैदा कर रही थी.पाठको को बताये चले कि इससे पूर्व इस मामले में गुरूवार को हाईकेार्ट में सुनवाई हुई जिसके वाद हाईकोर्ट की ओर से याची को राहत नहीं मिली.
हाई कोर्ट से याची को नहीं मिली राहत
Vedio देखें https://youtube.com/shorts/mCWQoqU3yBU?si=ry6xt2r6ZrmSoU__
साय प्रशासन ने भारी भरकम पुलिस बल के साथ पूरी तैयारी के साथ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी। शाम को 5 बजे पुलिस प्रशासन की टीम भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मलिक के बगीचे पहुंची और मस्जिद और मदरसे पर चार बुलडोजर से कार्यवाही स्टार्ट की.बीच बीच में पत्थर बाजी और भगदड़ होती रही.कार्यवाही शुरू होने से पहले ही पुलिस ने वनभूलपुरा जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया था। प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवानों के साथ वहां पहुंची और मदरसा और मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया जिससे वहां पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
हमारी कार के सभी शीशे चकनाचूर कई को पत्थर लगे
शहर के वनभूलपुरा में स्थिति बिगड़ गई है। प्रशासन ने मलिक का बगीचा में बने मदरसा और मस्जिद में बुलडोजर चला दिया। इसके बाद गुस्सए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। मामला पथराव तक नहीं रूका। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।जिससे सभी की आँखों में भयंकर जलन भी होने लगी वहीं कवरेज करने गए कुछ पत्रकारों से भी मारपीट कर दी गई और उनके वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हमारी गाड़ी के सभी शीशे चकनाचूर कर दिए सभी साथियों को पत्थर लगे