खबर संसार काशीपुर. काशीपुर से रामपुर तक पति ने पत्नी को निर्वस्त्र किये रखा. जी हा सनसनीखेज मामला है पुलिस जांच कर रही है सीओ काशीपुर अनुषा बडोला ने बताया कि तहरीर मिली है जिसमे पति के साथ उसके दो दोस्तों ने निर्वस्त्र कर मारा पीटा. और ये घटना क्रम करीव 16 घंटे चला. सुबह आठ बजे से रात्रि 12 बजे तक.घटना से लोग स्तब्ध है कि कोई पति अपनी पत्नी के साथ ऐसा भी कर सकता है
काशीपुर से रामपुर तक पति ने पत्नी को निर्वस्त्र किये रखा
पाठको को बताये चले कि एक निजी स्कूल की शिक्षिका का अपहरण कर उसे कार में निर्वस्त्र घुमाया गया। आश्चर्य की बात आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका पति था। आरोपी पति ने अपने दो दोस्तों के साथ महिला के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पति ने बताया कि वह पत्नी की हत्या करना चाहता था।
पति ही निकला मुख्य आरोपी जिसने घटना को अंजाम
एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विवाद के चलते वह कुछ समय से पति से अलग मां के साथ रह रही है। आठ फरवरी को सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। रास्ते में पति और दो साथियों ने कार आगे लगाकर स्कूटी रोक ली। आरोप लगाया कि पति और उसके साथियों ने पिस्टल के बल पर धमकाते हुए उसे घसीटकर कार में डाल लिया। उन्होंने कपड़े फाड़कर उसे कार में निर्वस्त्र कर दिया। विरोध करने पर उसे पिस्टल की बट से पीटा। हत्या करने की धमकी दी। आरोपी पहले उसे बाजपुर, स्वार फिर रामपुर ले गए और एक रिश्तेदार के यहां छोड़ आए। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे घर वापस लाए। फिलहाल ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है
इसे भी पढ़े :यूसीसी पर उत्तराखंड ने खींची लम्बी लाइन