Wednesday, March 19, 2025
HomeSportतीन लाख रुपये तक बिका IND vs PAK मैच का टिकट, बड़ा...

तीन लाख रुपये तक बिका IND vs PAK मैच का टिकट, बड़ा खुलासा

तीन लाख रुपये तक बिका IND vs PAK मैच का टिकट, बड़ा खुलासा जी, हां 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखना खूब पसंद करते हैं। अक्सर इस मुकाबले मको फैंस टीवी पर देखने की बजाय स्टेडियम से देखने पर ज्यादा तरजीह देते हैं। इसी के चलते भारत और पाकिस्तान मैच की टिकट की कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। मुकाबले की टिकट करीब 3 लाख रुपये तक पहुंची।

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है, लेकिन टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सामने आई जानकारी में बताया गया कि मुकाबले की टिकट की कीमत करीब 3 लाख रुपये तक गई।

सबसे कम कीमत 500AED करीब 11, 870 भारतीय रुपये थी

Geo TV की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टिकट की सबसे कम कीमत 500AED करीब 11, 870 भारतीय रुपये थी। वहीं मुकाबले के सबसे महंगे टिकट की कीमत 12,500 AED तक गई। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा।

वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। बताते चलें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में होगा। वहीं फाइनल मुकाबला कहां होगा ये इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है या नहीं। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो खिताबी मैच दुबई में होगा। वहीं टीम इंडिया के फाइनल में नहीं पहुंचने पर खिताबी मैच पाकिस्तान में होगा।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.